दोस्त देखकर बनाएं, मोबाइल से भी बचें, होंगे परीक्षा में कामयाब

Published on -

भोपाल। मुस्लिम एजुकेशन एंड केरियर प्रमोशन सोसायटी मीकैप्स के तत्वाधान में एक वर्कशॉप संपन्न हुई। जिसका विषय था, परीक्षा की तैयारी कैसे करें। इस अवसर पर डॉ. खुर्शीद आलम ने व्याख्यान देते हुए कहा कि छात्रों को चाहिए कि वह मोबाइल से दूरी बनाएं एवं अपने मित्रों का चयन सोच-समझकर करें। तभी हम परीक्षा में कामयाब हो सकते हैं क्योंकि मित्र ही आपको सही मार्गदर्शन प्रदान करता है।

टाइम मैनेजमेंट गुरु सैयद फरीदुद्दीन ने छात्रों को नियमित समय पर टाइम टेबल अनुसार कायज़् करने की सलाह दी विषयों को समय अनुसार विभाजित कर तैयारी करने पर सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर फरहान अंसारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह जो कुछ जानते हैं उसको दूसरों तक कितना पहुंचा सकते हैं। इस पर ध्यान दें अगर हम दूसरों के लिए फायदा नहीं पहुंचा सकते तो हमारा जीना बेकार है। साथ ही आप ने इस बात पर जोर दिया कि हम को ईश्वर का शुक्र करना और चाहिए और मेहनत कड़ी करते हुए परीक्षा की तैयारी करना चाहिए रिजल्ट इस पर पानी छोड़ देना चाहिए। संस्था के सचिव डॉ. जफर हसन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जुलाई से लेकर नवंबर तक स्कॉलरशिप की तारीफ है रहती है इसलिए अधिक से अधिक फॉर्म भर कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर आपने विद्यार्थियों को बुक बैंक की फैसिलिटी से भी अवगत कराया और कहा कि जो भी विधार्थी चाहे वह किसी धर्म का हो यहां से पुस्तकें प्राप्त कर सकता है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News