भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश कांग्रेस के घर चलो,घर घर चलो अभियान को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी घर चलो नही घर बैठाओ अभियान चला रहे है और उसमें वह सफल भी हुए है बड़े बडे नेताओ को उन्होंने घर बैठा दिया है।
यह भी पढ़ें – India-Pak News: भारत ने 12 पाकिस्तानी कैदियों को वाघा के रास्ते स्वदेश भेजा
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस भले ही घर चलो, घर घर चलो अभियान चला रही है लेकिन उनके अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तो घर बैठाओ अभियान चला रहे है। कमलनाथ जी अपने इस अभियान में सफल भी हुए है उन्होंने दिग्विजय सिंह सहित तमाम बड़े नेताओं को घर बैठा दिया है। कल हुई बैठक ही इसका सबसे बड़ा उदाहरण है । कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण बैठक से दिग्विजय सिंह ,अरुण यादव,अजय सिंह सहित कई बड़े नेता गायब थे। इससे पहले भी कांग्रेस की बैठकों से यह नेता किनारा करते देखे गए है।यह सब तो यही बताता है कि कलमनाथ जी ने सभी बड़े नेताओं को घर बैठाने का जो अभियान चलाया था उसमें वह सफल हो गए है।
गृह मंत्री ने कहा कि पहले ही कांग्रेस जमीन की जगह ट्वीटर पर चल रही थी अब कमलनाथ जी ने बैठकों तक सीमित रह चुके वरिष्ठ नेताओं को भी घर बैठा कर काँग्रेस का पूरी तरह काम तमाम कर दिया है।
यह भी पढ़ें – Bird Flu Alert : कोरोना अभी थमा भी नहीं कि बर्ड फ्लू ने दे दी दस्तक
डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में हालात इतने खराब हो चुके है कि दिग्विजय सिंह ने भी रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाए दोहा ट्वीटर पर पोस्ट कर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। सही भी है जब से कमलनाथ जी ने प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाली है पूरी कांग्रेस खंड खंड हो गयी है लगातार वहां से नेता चटक चटक कर टूट रहे है। जब भी बेठक होती है एक नेता चटक कर पार्टी से टूट जाता है। अब तक 30 के लगभग तो विधायक ही पार्टी छोड़ चुके है अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं की तो गिनती ही नही है।कमलनाथ के रहते कितनी कांग्रेस बचेगी यह अब समय ही बताएगा।
यह भी पढ़ें – Singrauli News : पुलिस प्रशासन की डायल 100 ही कर रही अवैध वसूली
रात का कोरोना कर्फ्यू हटाने पर विचार
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया कि कोरोना का प्रकोप कम होते ही कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंध पहले ही समाप्त किये जा चुके है अब रात के कर्फ्यू को भी हटाने पर भी विचार चल रहा है। मुख्यमंत्री इस संबंध में समीक्षा बैठक करने के बाद फैसला लेंगे।