मंदसौर।
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में आज रविवार दोपहर एक टायर फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरी फैक्ट्री मिनटों में जलकर खाकर हो गई और चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना नीमच रोड पर हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची है। राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है। वही दमकलों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। ये फैक्ट्री भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र चौरड़िया की बताई जा रही है।फिलहाल आग का कारण पता नही चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर तीन से चार बजे के बीच मन्दसौर शहर के नजदीक मुल्तानपुरा से रलायता रोड स्थित महेंद्र चोरड़िया की टायर फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। इसमें 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए।आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया। अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं है। वही घटना के बाद जब एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड 20 मिनट देरी से पहुंची तो घायलो इलाज के लिए इधर-उधर भटकते रहे ।मंदसौर की दमकले मौके पर पहुंची है। आग कितनी भयानक है, इसका अंदाजा तस्वीरें देखकर लगाया जा सकता है। कई किलोमीटर दूर से भी काला धुंआ उड़ता नजर आ रहा है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर टैंडर पहुंच चुके हैं। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज हैं कि काबू पाने में मुश्किल हो रही है। धीरे-धीरे कर आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई है। इस बीच इस हादसे में झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।