भोपाल। विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है| पार्टी में जहां प्रत्याशी चयन की कवायद तेज हो गई है वहीं घोषणा पत्र को लेकर भी तैयारी की जा रही है| इसके लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने घोषणा कमेटी की घोषणा की है| इसमें
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति गठित की गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 4 सदस्यीय इस समिति के चेयरमैन राजेंद्र सिंह होंगे, विवेक तन्खा वाइस चेयरमैन, मीनाक्षी नटराजन वाइस चेयरपर्सन और नरेंद्र नाहटा कन्वीनर होंगे।