MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

कृषि मंत्री कमल पटेल का ऐलान : मध्य प्रदेश सरकार देगी छोटे किसानों को फ्री बिजली

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
कृषि मंत्री कमल पटेल का ऐलान : मध्य प्रदेश सरकार देगी छोटे किसानों को फ्री बिजली

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए छोटे किसानों को जिंदगी भर फ्री बिजली देने की योजना तैयार की है।

Video : स्वच्छता का संदेश देने के लिए कचरा गाड़ी चलाते दिखे परिवहन मंत्री

प्रदेश में 100 में से 76 किसान 5 एकड़ से कम के हैं जो अनुसूचित जाति जनजाति के हैं। इसलिए इन्हें स्थाई बिजली कनेक्शन के माध्यम से फ्री बिजली देने का निर्णय लिया है ताकि छोटे किसानों का बिजली का बिल आए ही नहीं लेकिन यह तब होगा जब इन किसानों के खेतों में बिजली कनेक्शन होगा उन्होंने कहा कि हरदा में अनुसूचित जाति जनजाति के 3200 किसान है, जिनके लिए 22 करोड़ की योजना बनी है। केंद्र सरकार से पैसा मिलते ही हरदा जिले के इन 32 सौ किसानों जिनमें 1 एकड़, 2 एकड़ ,ढाई एकड़और 5 एकड़ तक के किसान हैं इनका बिजली का बिल फ्री हो जाएगा और इन्हें स्थाई बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। मंत्री पटेल हरदा में सरकार द्वारा आयोजित समाधान योजना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।