भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार वह अपने बयानों को लेकर नहीं बल्कि अपनी करतूत को लेकर चर्चा में है, बाबा रेप केस में फंस गए हैं। बाबा को आज कोर्ट में पेश किया गया यहाँ से बाबा को 22 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, अब बाबा की राखी जेल में ही बंनेगी, मिर्ची बाबा को सोमवार रात को ग्वालियर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। बाबा ग्वालियर में भागवत करने गए थे लेकिन उन्हे नहीं पता था कि जो कर्म उन्होंने किए है, भागवत खत्म होने से पहले ही उसका प्रसाद उन्हे मिल जाएगा, ग्वालियर में देर रात बाबा को हिरासत में लेकर भोपाल क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। यहाँ से बाबा को गिरफ्तार कर भोपाल क्राइम पुलिस मंगलवार को वापस पहुंची, जहां बाबा से पूछताछ जारी है। बाबा पर रायसेन की रहने वाली 28 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में रेप का केस दर्ज कराया है। मिर्ची बाबा को नागा बाबा का दर्जा प्राप्त है। वे खुद को हरिद्वार के पंचायती निरंजनी अखाड़ा का महामंडलेश्वर कहते हैं।
यह भी पढ़ें… दुष्कर्म के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार, भोपाल क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर से पकड़ा
बाबा को पकड़ने में ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया ने अहम भूमिका निभाई, महिला ने सोमवार को भोपाल में मिर्ची बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पता लगाया गया कि मिर्ची बाबा इस वक़्त कहाँ है तो पता चला कि बाबा भागवत करने ग्वालियर गए है, बाबा की ग्वालियर की लोकेशन मिलते ही भोपाल पुलिस कमिश्नर ने ग्वालियर एसपी को बाबा की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए जिसके बाद ग्वालियर एसपी ने ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया को यह जिम्मेदारी सौंपी, बताया जा रहा है कि बाबा को मामले की भनक लग गई थी जिसके बाद बाबा भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस अधिकारी राजेश डंडोतिया की मुस्तैदी के चलते रात दो बजे मिर्ची बाबा की लग्जरी गाड़ी के सामने पुलिस की गाड़ी अड़ाकर हिरासत में ले लिया, टीम ने भोपाल पुलिस के इनपुट पर के आधार पर कार्रवाई की। अलसुबह मिर्ची बाबा को लेकर टीम भोपाल रवाना हुई जहां भोपाल पहुँचने के बाद बाबा का मेडिकल परीक्षण किया गया और अब भोपाल क्राइम ब्रांच में बाबा से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें… मुरैना: एक बार फिर मिर्ची बाबा ने मचाई खलबली, बोले “फायर है अपुन”, जाने पूरा मामला
पीड़िता रायसेन की रहने वाली है। उसने शिकायत में पुलिस को बताया था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने उसे झांसा देते हुए पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया। इसके बाद भोपाल में मिनाल रेसीडेंसी में एक बंगले में इलाज के नाम पर महिला को नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया। घटना इसी साल जुलाई की है। विरोध करने पर बाबा बोला- बच्चा ऐसे ही होता है। तेजतर्रार मिर्ची बाबा ने कई बार शिवराज सरकार पर बयानी हमला बोला है, वही वह मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खास माने जाते हैं। कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा था। साल 2019 में लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। मिर्ची बाबा ने तब ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वो जल समाधि ले लेंगे। दिग्विजय की हार के बाद जल समाधि लेने के लिए बाबा ने खासा तमाशा किया था। वही बाबा सासंद प्रज्ञा ठाकुर पर भी आरोप लगा चुके है इसके साथ ही शिवराज सरकार को भी वह गौहत्या मामलों में कठघरे में खड़ा कर चुके है। फिलहाल बाबा ने खुद पर लगे आरोपों को गलत करार दिया है उनका कहना है कि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ेगे वह अखाड़े के बाबा है।