इस फैन ने की अनोखी शादी, गेट से स्टेज तक ‘मोदी ही मोदी’, देखिये वीडियो

Published on -

भोपाल| देश में लोकसभा चुनाव आखिरी पड़ाव पर है और अंतिम चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे| वहीं 23 मई को यह तय हो जाएगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी | हालांकि कुछ लोगों को पूरा विश्वास है कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे| इसी विश्वास के साथ मोदी समर्थक अलग अलग तरह से अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं| आपने अब तक ऐसे शादी के कार्ड भी देखे होंगे जिन पर मोदी को पीएम बनाने की अपील की गई हो, या दूल्हा दुल्हन ने मोदी के नाम की मेहँदी लगाईं हो| लेकिन मोदी के एक फैन ने सबसे आगे जाते हुए पूरी शादी ही उनको समर्पित कर दी| 

राजस्थान के ब्यावर में मिल कोलोनी में हुए शादी समारोह में मोदी ही मोदी नजर आये| नरुका परिवार के बेटे की शादी में समारोह के द्वार से लेकर स्टेज तक सिर्फ मोदी की फोटो वाले पोस्टर, और डिजिटल बैनर लगे थे| वहीं कई जगह प्रोजेक्टर पर मोदी से सम्बंधित विसुअल भी चल रहे थे| शादी में आये मेहमान भी यह देखकर चकित थे| जैसे बीजेपी की किसी सभा में आये हैं| इस समारोह में हर तरफ सिर्फ मोदी ही मोदी नजर आये|  इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई कह रहा है कि यही है मोदी का असली फैन| 

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News