महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश शासन और प्रशासन पर एक बार फिर कांग्रेस ने निशाना साधा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की सूची और संख्या सार्वजनिक न करने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। के के मिश्रा ने अपने इस पोस्ट में बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान को लेकर तंज कसा है।
मिश्रा ने अपने इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश शासन और प्रशासन से सवाल किया है कि आखिर क्यों मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत की सूची सार्वजनिक नहीं की जा रही है। मिश्रा ने इस सूची को सरकार और प्रशासन द्वारा मोक्ष करवाई गई सूची कहा है।
धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर पलटवार
उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा है कि क्या “मोक्ष ग़रीबों का ही होता है,VIP का क्यों नहीं,क्या भगवान को भी VIP से नफ़रत है! सरकार पर सवाल उठाते हुए मिश्रा ने पूछा है कि क्या सूची की मांग करना अंतरराष्ट्रीय जगत में देश की छवि धूमिल करना है?
🔴*महाकुंभ : मौनी अमावस्या की घटना पर मौन शासन/प्रशासन क्यों नहीं सार्वजनिक कर रहा है उसके द्वारा “मोक्ष” करवाए गए श्रद्धालुओं की सूची*❓
♦️*क्या “मोक्ष ग़रीबों का ही होता है,VIP का क्यों नहीं,क्या भगवान को भी VIP से नफ़रत है,क्या भारतीय संसद में एक “कथित सनातनी सरकार की कृपा से… pic.twitter.com/IlJWMquifJ— KK Mishra (@KKMishraINC) February 4, 2025
PM मोदी पर साधा निशाना
मिश्रा ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा की लगता है प्रधानमंत्री मोदी इन्हीं सवालों के जवाब लेने 12 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं जहां वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इन सवालों का जवाब लेकर लौटेंगे।
महाकुंभ के संतों से सवाल ( Mahakumbh 2025)
कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने इस मुद्दे को लेकर देश के दिग्गज संतो को भी कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने अवधेशानंद, रामानंदाचार्य सहित देश के दिग्गज संतों पर इस मामले को लेकर सवाल ना करने को लेकर निशाना साधते हुए सवाल किया है की क्या यह दिग्गज संत जन इन दिनों देश या महाकुंभ में उपस्थित नहीं है?