भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शीघ्र ही प्रदेश की हर उचित मूल्य दुकान पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। केन्द्र सरकार (Central Government) की ओर से आगामी नवम्बर माह तक मध्य प्रदेश के सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन (free ration) दिया जाएगा।
यह भी पढ़े… MP News: आगामी चुनावों से पहले SC-ST वर्ग को साधने की तैयारी, BJP ने तैयार किया मास्टर प्लान
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना संबंधी बैठक ले रहे थे।उन्होंने कहा है कि योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के 04 करोड़ 81 लाख हितग्राही लाभान्वित होंगे। उन्होंने योजना के समुचित क्रियान्वयन के निर्देश अधिकारियों को दिए।मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना (Chief Minister Annapurna Yojana) के अंतर्गत प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 05 किलो खाद्यान्न गेहूँ और चावल 01 रूपए किलो में प्रदान किए जाते हैं। साथ ही 01 किलो नमक तथा 01 किलो उचित मूल्य शक्कर भी दिए जाते हैं।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) 01 रूपए किलो उचित मूल्य राशन भी प्रदान करेगी। हितग्राही परिवार के प्रत्येक सदस्य को 05 किलो नि:शुल्क राशन तथा 05 किलो राशन 01 रूपए किलो के मूल्य पर मिलेगा। यह राशन हितग्राहियों को 10 किलो के थैले में दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) में नवम्बर तक प्रति सदस्य 05 किलो नि:शुल्क खाद्यान्न प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार नवम्बर तक हर माह प्रति सदस्य 10 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा।
MP Weather Alert: मप्र के सभी संभागों में बारिश के आसार, जानें अपने जिले का हाल
बता दे कि मध्य प्रदेश में कुल 25 हजार 423 उचित मूल्य दुकानें हैं, 01 करोड़ 13 लाख पात्र परिवार हैं तथा 4 करोड़ 81 लाख हितग्राही हैं। खाद्यान्न का मासिक आवंटन 02 लाख 62 हजार मीट्रिक टन, शक्कर का मासिक आवंटन 1450 मी.टन तथा नमक का मासिक आवंटन 11 हजार 326 मी.टन है।
गौरतलब है कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) मोदी सरकार (Modi Government) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) को नवंबर तक चालू रखने को मंजूरी दी है। इसके तहत अब गरीबों को 21 नवंबर तक मुफ्त राशन दिया जाएगा।इसके तहत 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।