पुरानी पेंशन को लेकर पूरे देश में आंदोलन की बनी रणनीति, मुंबई में हुई बैठक

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले मुंबई में हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है, इस बैठक में मांगों को लेकर रणनीति तय की गई है, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली महंगाई भत्ता सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत एवं अन्य भत्ते सभी राज्यों में केंद्र के समान देने संविदा नियुक्ति आउट सोर्स प्रथा बंद करने स्थाई कर्मियों को नियमित करने सहित अन्य 21 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई, बैठक में फैसला लिया गया कि 8 दिसंबर को मांगों को लेकर तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में पूरे भारत से कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एकत्रित होंगे।

यह भी पढ़ें… भोपाल : इंडिगो विमान का टायर एयरपोर्ट के रन-वे पर हुआ पंचर, बाल बाल बचे यात्री, उड़ान रद्द

मध्य प्रदेश से तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्रा महामंत्री वीरेंद्र सिंह बघेल उपस्थित हुए बैठक में मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन को लेकर केंद्र एवं राज्यों के कर्मचारियों का संयुक्त आंदोलन करने का निर्णय लिया गया, 8 दिसंबर को दिल्ली में पूरे देश से कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शामिल होंगे।

पुरानी पेंशन को लेकर पूरे देश में आंदोलन की बनी रणनीति, मुंबई में हुई बैठक


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News