MP : “आयुष्मान भारत निरामयम योजना” में गड़बड़ी करने वाले निजी चिकित्सालयों पर कार्रवाई

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। “आयुष्मान भारत निरामयम” योजनांतर्गत संबंध निजी चिकित्सालयों द्वारा की जा रही अनियमितताओं के संबंध में 25 टीमों द्वारा विभिन्न जिलों में जाकर 95 संबंद्ध चिकित्सालयों में औचक निरीक्षण किया गया। विस्तृत जांच उपरांत 95 चिकित्सालयों में से 28 निजी चिकित्सालयों में अनियमितताये पाई गई है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत निरामयम योजना में रिकॉर्ड दो करोड़ कार्ड  बनाए जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की अभियान को तेज गति देने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी आईएएस सुलेमान की दिल खोलकर प्रशंसा कर चुके है।

यह भी पढ़ें…. हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 12 हफ्ते के अंदर अर्जित वेतनवृद्धि देने का आदेश, कर्मचारी को जल्द मिलेगा लाभ

चिकित्सीय दलों द्वारा किये गए अंकेक्षण में हितग्राहियों से अतिरिक्त राशि लिया जाना, मेडिकल पैकेज में भर्ती कर मरीजो की ऐसी सर्जरी किया जाना जो केवल शासकीय चिकित्सालयों हेतु आरक्षित है, अनावश्यक रूप से मरीजो को आईसीयू एच डी यू में भर्ती कर अधिक राशि का क्लेम करना, भर्त्ती मरीजो को गलत पैकेज में पंजीकृत कर उपचार करना, आवश्यकता न होने पर भी मरीजो को भर्ती कर आयुष्मान योजनांतर्गत पंजीकृत करना इत्यादि अनियमितताएं पाई गई, जिनको संज्ञान में लेते हुए निजी चिकित्सालयों के साथ किये गए एमओयू की प्रावधानित शर्तो के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। शेष 67 निजी चिकित्सालयों में कोई उल्लेखनीय अनियमितता नही पाई गई। निरीक्षण प्रतिवेदन एवं एमओयू की शर्तों के आधार पर 11 निजी चिकित्सालयों को योजना से असम्बन्ध किये जाने 03 चिकित्सालयों को आगामी 03 माह के लिए योजना से निलंबित किये जाने, 09 चिकित्सालयों की विभिन्न विषय विशेषज्ञताओं को योजना से असंबद्ध किये जाने हेतु अर्थदंड की कार्यवाही किये जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे है, चिकित्सालयों से प्राप्त जवाब के आधार पर प्रकरणवार अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में संचालक स्वास्थ्य आईएएस अनुराग चौधरी द्वारा निरीक्षण और समीक्षा की गई, वही “आयुष्मान भारत निरामयम” योजनांतर्गत संबंध निजी चिकित्सालयों द्वारा की जा रही अनियमितताओं के मामलें में आईएएस अनुराग चौधरी ने कड़ाई से निर्देश जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अनियमितता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News