बागी हुए पूर्व विधायक को बीजेपी ने किया बाहर, इन पर भी गिर सकती है गाज

Published on -

भोपाल। टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने पर भाजपा ने पूर्व विधायक आरडी प्रजापति को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने अनुशासहीनता के चलते प्रजापति पर यह कार्रवाई की है। इससे पहले बालाघाट सांसद बोध सिंह भगत को भी निष्कासित किया जा चुका है, अन्य सीटों पर भी बागी बने नेताओं पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है|   

पूर्व विधायक आरडी प्रजापति  टीकमगढ़ से लोकसभा टिकट की मांग कर रहे थे, भाजपा से टिकट नहीं मिला तो वे सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने उन्हें अनुशासहीनता का दोषी मानते हुए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। प्रजापति छतरपुर जिले चंदला से पूर्व विधायक हैं और अब उनके बेटे विधायक हैं। भाजपा ने टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र  खटीक को प्रत्याशी बनाया है, प्रजापति ने उनका खुलकर विरोध किय और टिकट कटवाने के लिए jor लगाया लेकिन पार्टी ने फिर खटीक पर भरोसा जताया है| 

MP

पोद्दार पर भी हो सकती है कार्रवाई 

दो बड़े नेताओं को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है| सूत्रों के मुताबिक जल्द ही कटनी जिले के नेता और पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा सकती है| खजुराहो से वीडी शर्मा का विरोध करते हुए पोद्दार ने इस्तीफा दे दिया था और नामांकन वापस न लेते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं| इसलिए भाजपा उनके विरुद्ध भी कार्रवाई कर सकती है| इसके अलावा भी कई सीटों पर बागी बनकर अपनी ही पार्टी को नुक्सान पहुंचा रहे नेताओं पर भी पार्टी की नजर है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News