Sun, Dec 28, 2025

MP Board : 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, आवेदन में संशोधन पर आई अपडेट

Written by:Atul Saxena
Published:
MP Board : 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, आवेदन में संशोधन पर आई अपडेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने 12 वीं की परीक्षा देने वालों को आवेदन में संशोधन करने का अंतिम अवसर दिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि इच्छुक परीक्षार्थी 12 से 14 फरवरी 2022 तक नियत शुल्क के साथ संशोधन का आवेदन कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को फोटो, माध्यम और विषय संशोधन की सुविधा प्रदान की गई है। 14 फरवरी 2022 के बाद प्राप्त आवेदन और परीक्षा केंद्र पर किए गए विषय संशोधन मान्य नहीं किए जाएँगे।

MP Board द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 12वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च के बीच होगी । सभी परीक्षाएँ सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी। 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच और स्वाध्यायी छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के बीच होगी।

ये भी पढ़ें – Hijab Controversy: शर्लिन चौपड़ा का प्रियंका गांधी से सवाल, कॉलेज में बिकनी पहन सकते हैं ?

गौरतलब है कि पहले MP Board ने छात्रों को 31 जनवरी तक आवेदन पत्रों में संशोधन का अवसर दिया था अब एक बार फिर अवसर दिया है लेकिन ये अंतिन अवसर है। अब छात्र 14 फरवरी 2022 तक निर्धारित शुल्क जमकर आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – जाने किन राशि के लोगों के लिए फरवरी महीने में है साल का सबसे भाग्यशाली दिन