MP Board Result: फेल छात्र निराश न हों, पास होने के दो और मौके, पढ़िए पूरी खबर

भोपाल| मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा सोमवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट (MP Board 12th result) घोषित कर दिया है| इस बार हायर सेकंडरी परीक्षा (12th class) में 68.81% नियमित परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं 28.70% परीक्षार्थी वे उत्तीर्ण हुए हैं जिन्होंने प्रायवेट परीक्षा दी थी। जो नियमित परीक्षार्थी पास हुए हैं उनमें 64.66% छात्र और 73.40% छात्राएं शामिल हैं। वहीं जो विद्यार्थी फेल हुए हैं उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं| उनके पास अभी दो मौके और हैं|

एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्रों को फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2020 परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी निराश न हो। उनके लिये ‘रूक जाना नहीं’ योजना लागू की गई है। इस योजना में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थी कक्षा 10 के लिये 28 जुलाई और कक्षा 12 के लिये 5 अगस्त तक एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा के लिये पंजीयन करा सकेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News