MP Corona: आज फिर 15 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 150 पार, भोपाल में हालात गंभीर

mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना केसों ने चिंता बढ़ा दी है, अगस्त के बाद दिसंबर में एक बार फिर एक्टिव केसों (MP Corona Active Case Today) की संख्या 150 पार हो गई है, हालांकि रिकवरी रेट 98% से ज्यादा बना हुआ है।आज शुक्रवार 10 दिसंबर 2021 को एक बार फिर 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है।इसमें अकेले 8 केस भोपाल में मिले है, जो कि चिंता का विषय है।

कर्मचारियों को जल्द मिलेगा New Year गिफ्ट, बढ़ेगी 21 हजार तक सैलरी, बकाया DA arrears पर नई अपडेट

मध्य प्रदेश में आज 15 केस मिले है, जिसमें भोपाल में 8, इंदौर में 3, जबलपुर, अलीराजपुर, अनूपपुर और शहडोल में 1-1 पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत हो गई। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, होशंगाबाद, सिंगरौली आदि जिलों में भी नए संक्रमित मिल चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 154 एक्टिव केस हैं। MP में 1 से 9 दिसंबर तक 136 केस आए है।इनमें इंदौर-भोपाल में सबसे ज्यादा केस मिले है। वही जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, होशंगाबाद, सिंगरौली आदि जिलों में भी नए संक्रमित मिल चुके हैं।वर्तमान में भोपाल में 75 और इंदौर में 48 एक्टिव केस है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)