MP Election 2023 : BJP की दूसरी लिस्ट के बाद कांग्रेस के निशाने पर शिवराज और सिंधिया, सुरजेवाला ने लिखा- “हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम”

Atul Saxena
Updated on -

MP Election 2023 : मप्र विधानसभा चुनाव के लिए घोषित भाजपा की दूसरी सूची ने मप्र में सियासी भूचाल ला दिया है, भाजपा के नेता भले ही इसे लेकर सरकार मजबूती से बनने का दावा कर रहे हैं लेकिन अंदर ही अंदर विरोध भी शुरू हो गया है उधर कांग्रेस इस सूची को लेकर चुटकी  ले रही है, लिस्ट के बहाने पूरी कांग्रेस सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साध रही है।

BJP की दूसरी लिस्ट ने बदला प्रदेश का सियासी माहौल 

भाजपा की दूसरी सूची में शामिल तीन कैबिनेट मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कुल 7 सांसदों के अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के दावेदारी ने प्रदेश के राजनीतिक परिद्रश्य को ही बदलकर रख दिया है, राजनीतिक पंडित इसमें छिपे गूढ़ रहस्य को खोजने की कोशिश में हैं लेकिन वे किसी नतीजे पर पहुँच पाते उससे पहले ही कांग्रेस ने अपने तरीके से इसके रहस्य से पर्दा उठा दिया है।

MP

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया – हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय प्रवक्ता और मप्र के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट का भाजपा को निशाने पर लिया है…सुरजेवाला ने  “मध्य प्रदेश में BJP की दूसरी लिस्ट का सच”  हैडिंग के साथ एक बड़ा सा ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा – “हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम।”

कांग्रेस के निशाने पर शिवराज और सिंधिया 

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा – 18 सालों में मध्य प्रदेश को भाजपा की सरकार ने बर्बादी की कगार पर पहुँचा दिया। ये बात प्रदेश की जनता के साथ साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी जान रहा है। इसीलिए 15 दिन पहले  अमित शाह और कल मोदी जी ने शिवराज सिंह चौहान के नाम और काम से किनारा कर लिया । ये बात शिवराजसिंह जी को मन ही मन बहुत सालती थी। दूसरी ओर सिंधिया जी भी अपनी लोकसभा की हार तथा अपने क्षेत्र में लगातार  स्थानीय निकायों की हार से भी हताश थे। बस दोनों नेताओं ने सोचा और अपने सभी प्रतिद्वंदियों को ठिकाने लगाने का मन बनाया।

केंद्रीय नेतृत्व को शिवराज और महाराज ने बताया कि मध्य प्रदेश में जीर्णशीर्ण हो चुकी सत्ता की डूबती नाव की पतवार को अब नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह की ज़रूरत है। मगर असल में शिवराज और महाराज की मंशा ,”हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम” की है, ये साफ़ है। इस बात को  कैलाश विजयवर्गीय ने एक इंटरव्यू में कहा भी कि हमको टिकट देकर केंद्रीय नेतृत्त्व ने चौंका दिया।

कांग्रेस नेता ने लिखा- इन टिकटों की घोषणा के बाद महाराज और शिवराज कह रहे हैं, -“न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी।” अर्थात हमारी सत्ता तो जा ही रही है, मगर हमारे साथ साथ इन नेताओं का राजनीतिक अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा। कांग्रेस का भय भाजपा को कैसे सताता है, ये साफ़ है, खड़गे जी, राहुल गांधी, कमलनाथ जी के व्यक्तित्व का ख़ौफ़ देखिए, मध्य प्रदेश की बहादुर जनता का आक्रोश देखिये, एक मुख्यमंत्री, तीन केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद, एक राष्ट्रीय महासचिव, मगर फिर भी सत्ता नहीं बच पाएगी,  बढ़ाइए हाथ, पहले मध्य प्रदेश, फिर पूरा देश।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News