Fri, Dec 26, 2025

MP सरकार ने इन IPS अधिकारियों को सौंपे अतिरिक्त प्रभार, देखें लिस्ट

Written by:Atul Saxena
Published:
MP सरकार ने इन IPS अधिकारियों को सौंपे अतिरिक्त प्रभार, देखें लिस्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मप्र में जारी तबादलों के क्रम (MP Transfer) में राज्य सरकार (MP Government)  ने IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं।  गृह विभाग (MP Home Department) ने आज शनिवार को जारी आदेश में 5 IPS अधिकारियों को उनके वर्तमान पास स्थापना के साथ अतिरिक्त प्रभार (MP IPS Additional Charges) भी सौंपे हैं।

ये भी पढ़ें – IRCTC की श्री रामायण यात्रा का नया कार्यक्रम जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर