भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार जल्दी में मध्य प्रदेश (MP News) के चार मेडिकल कॉलेजों (MP Medical College) में स्टेम सेल थैरेपी आधारित बोन मैरो ट्रांसप्लांट एवं पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट (Bone Marrow Transplant and Pediatric Cancer Unit) की स्थापना करने जा रही है। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा प्रारंभ होगी। लगभग 6 माह में इसे विकसित किया जायेगा।
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishvas Sarang) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में बच्चों की जेनेटिक बीमारियां जैसे सिकल सेल एनीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, थैलीसीमिया तथा कैंसर ल्यूकीमिया, मल्टीपल माईलोमा, नॉन हॉजकिन्स लिंफोमा के उपचार के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना की जाएगी। प्रथम चरण में गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में 06 बिस्तरीय बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट एवं 24 बिस्तरीय पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना की जाएगी। इस यूनिट के माध्यम से विश्व स्तरीय चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें स्वयं के (ऑटोलॉगस) स्टेम सेल ग्राफ्टिंग एवं अन्य व्यक्ति के (एलोजेनिक) बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
बोन मैरो ट्रांसप्लांट
मंत्री सारंग ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया एवं थैलीसीमिया जैसी जेनटिक बीमारियों के कारण बच्चों के संक्रमित बोन मैरो को निकाल कर दूसरे व्यक्ति का स्वस्थ बोन मैरो करने के बाद बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा। पीड़ित बच्चों के बोन मैरो को ट्रांसप्लांट करने के लिए प्राथमिक डोनर बच्चों के भाई बहन होते हैं, जिनका बोन मैरो के बच्चों के बोनमैरो से मैच करने की संभावना 25 प्रतिशत से अधिक होती है।
ये भी पढ़ें – MP News : नई शराब नीति पर भड़की उमा भारती, कांग्रेस ने दी बड़ी सलाह
स्टेम सेल ट्रांसप्लांट
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कैंसर जैसे ल्यूकीमिया, मल्टीपल माईलामा, नॉन हॉजकिन्स लिंफोमा के पीड़ित मरीजों में उनके ही स्टेम सेल को निकाल कर ऑटोलॉगस स्टेम सेल ट्रांसप्लांट किया जाएगा। पीड़ित मरीज के ही स्टेम सेल को निकाला जाएगा, फिर उसको क्रायो प्रिजर्व किया जाएगा। उसके बाद उसी मरीज में ऑटालॉगस ट्रांसप्लांट जाएगी।
बोन मैरो के लिए सेकेंडरी डोनर
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने बताया कि पीड़ित बच्चों के भाई-बहन के ना होने की स्थिति में अन्य व्यक्ति के बोन मैरो जो बच्चों के साथ 100 प्रतिशत मैच करता है को उपयोग में लिया जा सकता है। सेकेंडरी डोनर को स्टेम सेल रजिस्ट्री के माध्यम से चिन्हित किया जाता है।
ये भी पढ़ें – बिजली की बढ़ी दरों पर ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान, अटल गृह ज्योति योजना को लेकर कही ये बात
स्टेम सेल रजिस्ट्री
मंत्री सारंग ने बताया कि भारत सरकार की स्टेम सेल रजिस्ट्री में कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से अपने बोन मैरो को डोनेट करने के लिए स्वयं को रजिस्टर कर सकता है। किसी भी पीड़ित बच्चों के बोन मैरो से मैच होने पर वह अपने बोन मैरो को डोनेट कर सकता है।
परियोजना विवरण एवं लक्ष्य
मंत्री ने बताया कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट में 06 बिस्तर और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट में 24 बिस्तर शामिल है इसमें आईसीयू के 06 बिस्तर है। इस यूनिट के द्वारा 01 वर्ष में लगभग 20 बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ें – PM Kisan : इस दिन जारी हो सकती है 11वीं किस्त, आई महत्वपूर्ण अपडेट, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ
अमेरिका के बोनमैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ करेंगे इलाज
मंत्री सारंग ने बताया कि बच्चों में कैंसर एवं जेनेटिक बीमारियों के उपचार के लिए विश्व स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था विकसित कर अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क के विख्यात बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश सतवानी नि:शुल्क चिकित्सकीय उपचार एवं सहयोग प्रदान करेंगे।
जनजागरण अभियान
उन्होंने बताया कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा । इस अभियान के अंतर्गत बोन मैरो ट्रांसप्लांट के माध्यम से ठीक होने वाली असाध्य बीमारियों के बारे में जन जागरण किया जाएगा एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए डोनेशन करने के लिए लोगो को प्रेरित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – केन्द्र का मध्य प्रदेश को तोहफा, इस योजना के लिए 14 करोड़ रुपये से ज्यादा किए जारी
स्टेम सेल रिसर्च सेंटर
मंत्री सारंग ने बताया कि स्टेम सेल थेरेपी के माध्यम से रक्त जनित बीमारियों के उपचार के अतिरिक्त अन्य असाध्य चिकित्सीय बीमारियों के लिए स्टेम सेल थेरेपी के उपयोग के लिए भोपाल में रिसर्च यूनिट को विकसित किया जाएगा, जिससे कि भविष्य में इन असाध्य बीमारियों का स्टेम सेल थेरेपी के माध्यम से उपचार किया जाना संभव हो सके ।
ये भी पढ़ें – MP: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, जेंडर बजट 27 से बढ़कर हुआ 34%, इन विभाग को मिलेगा लाभ
LIVE- जनसंपर्क संचालनालय में आयोजित प्रेस वार्ता https://t.co/1bgunbOV9u
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) April 1, 2022
प्रथम चरण में हम बच्चों में होने वाली जेनेटिक बीमारी जैसे सिकल सेल एनीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, थैलेसीमिया, कैंसर यूकिमिया, मल्टीपल माइलोमा, नॉन हॉकिंस लिम्फोमा जैसी बीमारियों के लिये हम बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना करेंगे। सबसे पहले यूनिट की शुरूआत हम GMC से करेंगे। pic.twitter.com/L2ZFCKPmeX
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) April 1, 2022
भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा मेडिकल कॉलेज में स्टेम सेल आधारित बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना। https://t.co/jY6JciFF6K
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) April 1, 2022
हम केवल बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट ही स्थापित नहीं करेंगे ब्लकि स्टेम सेल की एक उचित यूनिट भी स्थापित करेंगे जो आने वाले समय में शोध का भी कार्य करेगी।
इस शोध के माध्यम से हम अन्य बीमारियों में स्टेम सेल से उपचार हो सके इसके लिये भी हम कार्य करेंगे। pic.twitter.com/A0F8RvyJPp— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) April 1, 2022