जर्जर इमारतों को गिराकर फ्लैट बनायेगा मप्र हाउसिंग बोर्ड, शिवराज के मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) अब हाउसिंग बोर्ड (mp housing board) की पुरानी जर्जर इमारतों के लिए नई प्लानिंग कर रही है। हाउसिंग बोर्ड इन इमारतों को गिराकर इनकी जगह फ्लैट बनायेगा।

शिवराज सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मप्र हाउसिंग बोर्ड ने अपनी पुरानी जर्जर इमारतों को गिराकर उसकी जगह नये फ्लैट बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इसके आदेश दे दिये गए हैं। पुरानी इमारतों को गिराकर जो फ्लैट बनाये जायेंगे पहले वो उन लोगों को दिये जायेंगे जो पहले से इन भवनों में रह रहे थे उसके बाद जो फ्लैट बचेंगे उन्हें हाउसिंग बोर्ड अन्य लोगों को देगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”