‘मैं नशा नहीं करूंगा’ संकल्प पत्र भरवाएगी सरकार

Published on -

भोपाल। प्रदेश में पिछले साल शराब बंदी राजनीतिक मुद्दा बन गया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार शराबबंदी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। बल्कि नशामुक्ति के लिए समाज के बीच खासकर युवाओं से संकल्प पत्र भरभाने की तैयारी है। आगामी 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जाएगा। इस दिन प्रदेश भर में आयोजन होंगे। 

प्रदेश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश भर में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। प्रदेश में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय ने जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मद्यपान निषेध पर केन्द्रित विषय पर विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर वाद-विवाद, निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। इसके साथ ही प्रदेश भर में नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मद्य निषेध के प्रति वातावरण निर्मित किया जाये। कलेक्टरों को जिलों में इस विषय पर केन्द्रित सेमीनार, वर्कशाप, रैली और प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News