पीएम मोदी के लिए क्या बोल गए मंत्री जी, देखें वीडियो

Published on -

भोपाल।

लोकसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है।अब कमलनाथ सरकार के मंत्री लखन घनघोरिया ने विवादित बयान दिया है। सतना में लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए निकले प्रदेश के मंत्री लखन घनघोरिया ने सतना मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होठों पर लिपगार्ड लगाते हैं और मॉडल की तरह कैटवॉक करते हुए चलते हैं। घनघोरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की चाल ही बदल गई है।

MP

              घनघोरिया इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा कि जिस देश की 70 वीं सदी आबादी गरीबी रेखा के नीचे रहती है ,उस देश का प्रधानमंत्री दिन में 10 बार समझ कर निकलता है और ऐसे निकलता है जैसे किसी फैशन शो में जा रहा हूं या मॉडलिंग करने जा रहा हो, यह अजीब बात है। घनघोरिया के इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति ली है। प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने कहा है कि मंत्री का यह बयान मर्यादाओं के परे है और देश की मुखिया के ऊपर इस तरह की टिप्पणी करना मंत्री और पार्टी दोनों की मानसिकता बताता है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News