MP News : विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MP Congress, PCC) अपनी जिला कमेटियों को मजबूत कर जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, इसी क्रम में पार्टी ने पिछले दिनों अपनी जम्बो कार्यकारिणी घोषित की थी लेकिन इसी बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने पार्टी को तगड़ा झटका दिया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आज 7 फरवरी 2023 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ के नाम एक पत्र जरी किया, मध्य प्रदेश के प्रभारी पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि ” हाल ही में घोषित किये गए खंडवा शहर और खंडवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष के खिलाफ AICC को बहुत शिकायतें मिली हैं।
इसलिए खंडवा शहर और खंडवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से तब तक होल्ड किया जाता है जब तक इनकी जांच नहीं हो जाती, इन दोनों जिलों की जांच के लिए पार्टी की तरफ से AICC सचिव कुलदीप इन्दोरिया को नियुक्त किया गया है।