MP News :विधानसभा में पप्पू, मामू, बंटाधार जैसे शब्दों पर बैन, स्पीकर ने लगाई ऐसे शब्दों पर रोक

mp budget session 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Vidhan Sabha) में विधायकों की बोली संतुलित रहे इसके लिए मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम (Chairman Girish Gautam) ने सदन में कुछ शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इन शब्दों में ‘पप्पू, गोदी, फेंकू, झूठा, बंटाधार, मंदबुद्धि और मामू’ जैसे शब्दों पर बैन (bann) लग गया हैं। विधानसभा में कई बार विधायक ऐसे अपमानित करने वाले शब्दों का इस्तेमाल कर देते हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया। अब विधानसभा सचिवालय सदन में ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाने जा रही है। इसके लिए जल्द ही ऐसे शब्दों की एक सूची बनने जा रही है, जिन्हे सभ्य भाषा का सूचक नहीं माना जाता है।

यह भी पढ़ें……Corona Update : यहां 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा, सीएम ने कही ये बड़ी बात


About Author
Avatar

Harpreet Kaur