भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के शासकीय विभागों में लागू सप्ताह में पांच दिन के कार्य दिवस (Five days working day in government offices) पर शिवराज सरकार ने नया आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने सोमवार से शुक्रवार तक काम करने के आदेश को परिवर्तित करते हुए इसकी अवधि बढ़ा दी है। सरकार ने आज 10 जून को इसका आदेश जारी किया है।
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना गाइड लाइन के चलते शासकीय कार्यालयों के लिए पांच दिवसीय कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) के सम्बन्ध में 23 मार्च 2022 को एक आदेश जारी किया गया था जिसमें आदेश 30 जून तक प्रभावशील रहने के निर्देश थे।
ये भी पढ़ें – कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द होगा बकाए का भुगतान, आदेश जारी, खाते में बढ़ेगी राशि
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ श्रीनिवास शर्मा के हस्ताक्षर से आज 10 जून 2022 इसी के तहत नया देश जारी किया है जिसमें पांच दिवसीय कार्यदिवस की अवधि 30 जून 2022 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2022 कर दी गई है।