भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के प्रयासरत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) प्रदेश में हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इसके साथ साथ 31 मार्च को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (Chief Minister Udyog Kranti Yojana) शुरू करने की भी घोषणा की है।
उद्योग विभाग के पी. नरहरि ने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस (Employment Day) का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 29 मार्च को रीवा जिला मुख्यालय पर होगा। जबकि मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना की लॉन्चिंग का राज्य-स्तरीय कार्यक्रम 31 मार्च को कुशाभाऊ ठाकरे, इन्टरनेशनल कन्वेशन सेंटर, भोपाल में होगा। दोनों राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण न्यूज चेनल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा। इस प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
ये भी पढ़ें – MP News : प्रदेश में शराब दुकानों के लिए टेंडर अब 25 मार्च को खुलेंगे, आदेश जारी
सभी जिलों में रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना की लॉन्चिंग का कार्यक्रम निर्धारित तिथियों में जिला मुख्यालयों पर किया जायेगा। रोजगार दिवस कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को आमंत्रित कर उन्हें अतिथियों द्वारा स्वीकृति, वितरण पत्र सांकेतिक रूप से प्रदाय किए जाएंगे। शेष अन्य हितग्राहियों को संबंधित बैंक, विभाग 29 मार्च को स्वीकृति वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के जिला स्तरीय लॉन्चिंग कार्यक्रम में इस योजना के सभी लाभार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा एवं उन्हें स्वीकृति एवं वितरण-पत्र दिये जायेंगे।
ये भी पढ़ें – मशहूर महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया को राष्ट्रपति ने पद्मश्री से किया सम्मानित
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की घोषणा 01 नवम्बर 2021 को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनाया जायेगा।