MP News : प्रदेश में शराब दुकानों के लिए टेंडर अब 25 मार्च को खुलेंगे, आदेश जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के 52 जिलों में देशी मदिरा (शराब) की दुकानों के लिए टेंडर खोले जाने की तिथि बढ़ा दी गई है। आबकारी आयुक्त द्वारा जारी किये गए आदेश के मुताबिक अब निविदा (टेंडर) आमंत्रित करने की तारीख 25 मार्च 2022 दोपहर 1 बजे तक निर्धारित की गई है और इसी दिन 1:30 बजे निविदाएं (टेंडर) खोली जाएँगी।

कार्यालय आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर द्वारा 15 मार्च 2022 को जारी आदेश के मुताबिक 01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक मध्य प्रदेश के 52 जिलों के लिए ऑनलाइन निविदाएं ई टेंडर के माध्यम से आमंत्रित की गई थी। अभी तक निविदा जमा करने के लिए 22 मार्च 2022 शाम 5 बजे तक का समय निश्चित किया गया था जबकि निविदाएं अगले दिन 23 मार्च को दोपहर 12 बजे खोली जानी तय किया गया था।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....