भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज शनिवार को मैनिट द्वारा आयोजित स्टार्टअप एक्सपो (MANIT Startup Expo) का वर्चुअली शुभारम्भ किया उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में जल्दी ही एक स्टार्टअप नीति (MP Startup Policy) बनाई जाएगी। साथ ही प्रदेश में स्टार्टअप ईको सिस्टम भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार वेंचर एडवेंचर कैपिटल फंड इकट्ठा करेगी जो करीब 100 करोड़ रुपये होगा। इस फंड से स्टार्टअप शुरू करने करने वाले युवाओं की मदद होगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि युवा साथियों बड़े सपने देखो। आप परिश्रम से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। हम प्रदेश में नये स्टार्टअप हेतु नीति तैयार कर रहे हैं,आपके सुझावों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि मैनिट का इतिहास गौरवशाली रहा है। मैं अपने विद्यार्थी जीवन में यहाँ आया जाय करता था।
ये भी पढ़ें- Market Advice : ये हैं कमाल के Share, आपको बना सकते हैं मालामाल!
सीएम ने मैनिट की ई सेल की तारीफ करते हुए कहा कि मैनिट की ई सेल का उद्देश्य ऐसे उद्यमियों की नई फ़ौज तैयार करना है जिनके पास आइडिया हो, उत्साह हो, विजन हो, क्षमता हो, ऐसे सभी यवा साथियों का मैं करता हूँ ।
ये भी पढ़ें – गायिका लता मंगेश्कर की तबियत दोबारा बिगड़ी, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
युवा साथियों बड़े सपने देखो। आप परिश्रम से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। हम प्रदेश में नये स्टार्टअप हेतु नीति तैयार कर रहे हैं,आपके सुझावों का स्वागत है।#MANIT, भोपाल द्वारा आयोजित #StartupExpo का मा. श्री @fskulaste जी के साथ शुभारंभ किया। https://t.co/pEPHA3cJsF https://t.co/34T5uScfBZ pic.twitter.com/DPtqOoJues
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 5, 2022
Startup-Expo 2022 Inauguration Ceremony #StartupExpo #Bhopal @manitbpl https://t.co/shxe9RR2LV
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 5, 2022