भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP News:- आज यानि सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने नक्सलवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। मीडियकर्मियों से बातचीत करते समय सीएम शिवराज ने इस बात की जानकारी दी। सीएम शिवराज ने सहयोग के फील्ड में नीति आयोग के साथ व्यापक चर्चा की। इस दौरान सहकारिका के जरिए मुख्यमंत्री ने आय को बढ़ाने की चर्चा भी की। मध्यप्रदेश शासन ने इस क्षेत्र से जुड़ी कई नीतियाँ बनाई है, जिसका एक ड्राफ्ट अमित शाह के पास आज पेश किया गया।
यह भी पढ़े… चीन की बड़ी तैयारी! अंतरिक्ष में हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर लगाने का बना रहा है प्लान, जाने क्या है योजना
CRPF बटालियन की रखी मांग
इस दौरान सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश में नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों की बात भी की, जिसमें बालाघाट, डींडोरी और मंडला शामिल है। सीएम शिवराज के मुताबिक शासन ने नक्सलवाद को रोक रखा है, लेकिन जब महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में एक्शन लिया जाता है तो प्रदेश में नक्सलवाद सक्रिय होने लगता है। इस समस्या का समाधान करने लिए सीएम शिवराज ने CRPF बटालियन की मांग की है।
जल्द भोपाल आ सकते हैं अमित शाह
मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भोपाल आने का भी आग्रह किया है। मध्यप्रदेश सरकार सहकारिता सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रहा है, इस दौरान नई सहकारिता नीति का शुभारंभ किया जाएगा।