भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय का चुनावी बिगुल बज गया है, इस बीच भाजपा-कांग्रेस (BJP-Congress) आमने सामने आ गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने हबीबगंज थाने में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी के विरूद्व शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़े…Government Job 2022 : यहाँ 1000 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 16 जून से पहले करें आवेदन
आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हितेष वाजपेयी ने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया के दौरान नगर पालिक निगम के महापौर प्रत्याशियों के संबंध में बयानवाजी करते हुए ट्वीट जारी किया गया है जिसमें उन्होंने सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। इसमें इंदौर के 5 करोड़ और भोपाल महापौर के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए के रेट बताए। केवल सूची जारी होना है। कांग्रेस में टिकट की सेल लगी है, पर शपथ पत्र सावधानी हेतु भरवाए जा रहे हैं। उधर, कांग्रेस ने वाजपेयी के इस वीडियो और ट्विटर पर जारी बयानों को आधार बनाकर हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराने आवेदन दिया है।
यह भी पढ़े…पश्चिमोत्तानासन करने की विधि
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल थाना हबीबगंज पहुंचा और हितेष वाजपेयी के खिलाफ FIR कराने आवेदन दिया। साथ ही कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्हें लीगल नोटिस भेजा जाएगा।