भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बीच होने वाली मुलाकात पर पेंच आ गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दिग्विजय सिंह को सूचना दी गई है कि मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारन 21 जनवरी 11 बजे होने वाली मुलाकत अब नहीं हो सकेगी।
सीएम शिवराज के कार्यालय से मुलाकात से इंकार करने पर दिग्विजय सिंह भड़क गए हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि कहा कि मुख्यमंत्री के पास डूब में आने वाले किसानों से मिलने का समय नहीं है। उनके पास भूतपूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद से मिलने का समय नहीं है। डेढ़ महीने से इंतजार करने के बाद उनके कार्यालय ने मुझे कल 21 जनवरी 2022 को सवा ग्यारह बजे (11:15 बजे) उनके निवास स्थान पर मिलने का समय दिया और आज मुझे सूचना दी गई है कि वे मुझसे नहीं मिलेंगे, व्यस्त हैं।
ये भी पढ़ें – कलेक्टर-कमिश्नर बैठक : अधिकारियों के जवाब से असंतुष्ट सीएम शिवराज, ADG चंबल से सवाल – घटना के समय आप क्या कर रहे थे
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब मैं तो उनके घर के सामने धरने पर कल 21 जनवरी को सुबह सवा ग्यारह बजे (11:15 बजे) बैठूंगा, नहीं मिलेंगे, तो मुझे ऐतराज नहीं, मैं वहीं बैठूंगा। गिरफ्तार करना है गिरफ्तार कर लीजिए लेकिन जिस प्रकार का बर्ताव आपको महंगा पड़ेगा बताए दे रहा हूँ शिवराज सिंह जी।”
गौरतलब है कि भोपाल, राजगढ़, विदिशा और गुना जिले में टेम और सुठालिया सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत डूब में आ रहे परिवारों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने डूब प्रभावित किसानों के साथ उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा था।
ये भी पढ़ें – MP WEATHER : आज इन जिलों में कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट, 2 दिन बाद बारिश के आसार
दिग्विजय ने अनेक पत्रों के माध्यम से दोनों बांधों के डूब में आने वाले किसानों की परेशानियों के बारे में मुख्यमंत्री को लिखा था। लेकिन पत्रों का जवाब मुख्यमंत्री द्वारा नहीं दिया गया। टेम और सुठालिया परियोजना में हजारों एकड़ जमीन डूब में आ रही है और अनेक गांव पूर्णतः एवं आंशिक रूप से डूब रहे हैं। डूब प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पिछले महीने डूब प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से चर्चा की थी। बातचीत में लोगों द्वारा सरकार की मुआवजा नीति सहित विस्थापन और पुनर्वास के बहुत कम पैकेज का विरोध किया गया। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से किसानों और ग्रामवासियों की समस्याओं को लेकर मिलने का समय मांगा था और कहा था कि दोनों परियोजना से प्रभावित होने जा रहे 15-15 किसानों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत मिलेंगे।
ये भी पढ़ें – नरोत्तम मिश्रा ने कहा, हिंदू खतरे में है यह भ्रम दिग्विजय सिंह ने फैलाया, नई आबकारी नीति से सिर्फ उन जैसे शराब माफियाओं को तकलीफ
19 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय से मुलाकात का समय तय होने की सूचना दिग्विजय सिंह को दी गई तो लगा मामला अब शांत हो जायेगा। लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान की व्यस्तता का हवाला देते हुए कल 21 जनवरी को होने वाली मुलाकात रद्द होने दिग्विजय सिंह भड़क गए है और मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।