भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वैक्सीनेशन (Vaccination) को अभियान के रूप में लेने वाले मध्य प्रदेश (MP News) ने किशोरों में वैक्सीनेशन (Teenagers Vaccination) में एक नई उपलब्धि हासिल की है। मध्य प्रदेश ने इस श्रेणी में कुल लक्ष्य की दो तिहाई से अधिक उपलब्धि अर्जित कर ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज 15-18 वर्ष आयु की श्रेणी के वैक्सीनेशन में 33 लाख से अधिक डोज़ पूर्ण होने पर ख़ुशी जताते हुए बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहाँ 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश अग्रणी रहा है, उसी तरह अब किशोर वर्ग को कोरोना से सुरक्षा देने का कार्य बेहतर रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सम्पूर्ण जनता को कोरोना से सुरक्षा देने का एक अहम पड़ाव हमने पूर्ण कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व से आज देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध हुई है।
ये भी पढ़ें – MP Election News : निर्वाचन आयोग ने तय की लिमिट, अब इससे ज्यादा खर्च नहीं कर सकेंगे प्रत्याशी
महाअभियान और जन-भागीदारी महत्वपूर्ण
मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए समय-समय पर महाअभियान भी संचालित हुए हैं। इन महाअभियानों में व्यापक जन-भागीदारी देखने को मिली है। यही वजह है कि आज 19 जनवरी की शाम तक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रदेश में 33 लाख 60 हजार वैक्सीन डोज पूर्ण हो गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सफलता के लिए जन-प्रतिनिधि, धर्मगुरू, समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित समस्त जिलों के प्रशासनिक अधिकारी और स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं।
ये भी पढ़ें – MP School : कक्षा 6वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 27 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा, 5 फरवरी तक होंगे आवेदन
राष्ट्रीय औसत से आगे मध्य प्रदेश
यहाँ बता दें कि देश में वैक्सीनेशन कार्य को एक वर्ष पूर्ण हो गया है। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होने के पहले दिन 16 जनवरी 2020 से ही उत्साहजनक वातावरण का निर्माण किया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने खेतों-खलिहानों तक जाकर वैक्सीनेशन किया। किशोर वर्ग भी वैक्सीनेशन से लाभान्वित हो रहा है। गत 3 जनवरी से प्रारंभ किशोरों के वैक्सीनेशन के कार्य में मध्य प्रदेश ने राष्ट्रीय औसत 50 प्रतिशत के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक उपलब्धि हासिल की है। मध्य प्रदेश ने इस श्रेणी के पात्र किशोरों में से 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण कर लिया है।
ये भी पढ़ें – UP Election : अखिलेश को फिर झटका, अब परिवार से जुड़ा ये सदस्य बनेगा भाजपाई
गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन में भी मध्यप्रदेश अन्य प्रदेशों से आगे है। प्रदेश की करीब 7 लाख गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं।
Congratulations to all on achieving the first dose vaccination of over 50% of youngsters between the 15-18 age group. It's a big milestone for our nation.
A nation under the guidance of visionary PM @narendramodi Ji is committed to attaining the full vaccination for all.
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) January 19, 2022