अब अतिथि शिक्षकों को ऐसे किया जाएगा भुगतान, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -
education-department-listed-died-teacher-for-training-mp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों (MP Guest Teachers)-कर्मचारियों (MP Employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल इंजीनियरिंग (engineering)- पॉलिटेक्निक कॉलेज (polytechnic college) में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को हर महीने 30 हजार न देते हुए हर पीरियड के हिसाब से 400 रूपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े…MP Election : पहली बार पार्षदों के लिए चुनाव खर्च की सीमा निर्धारित, पढ़ें पूरी खबर

आपको बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों को जनवरी में हर महीने 30 हजार मानदेय देना सुनिश्चित किया था। इस व्यवस्था को नए शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाना तय हुआ था। लेकिन, अब इसे लेकर एक बार फिर नया आदेश जारी किया गया है। इसके तहत पिछले आदेश को यथावत रखते हुए पहले से काम कर रहे अतिथि शिक्षकों को प्रति पीरियड 400 रूपए का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़े…अटके काम होंगे पूरे, नौकरी में मिलेगी तरक्की, 4 जून तक इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत

हालांकि, नए आदेश पर अतिथि शिक्षकों को सबसे बड़ा झटका ये होगा कि, उनकी आमदनी में सीधी तौर पर 40 फीसदी की कमी आएगी। एक दिन में अधिकतम 12 सौ रूपए का ही भुगतान हो सकता है। अब अतिथि विद्वानों ने इस व्यवस्था का विरोध करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया इसे लेकर कई कैंपेन शुरु किये गए हैं।

यह भी पढ़े…Sarkari Naukari: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, मिलेगी अच्छी सैलरी, जाने डीटेल        

अगर अतिथि शिक्षकों की माने तो विभाग नए शिक्षक रखेगा तो उन्हें 30 हजार रूपए वेतन देगा। जबकि एक ही विभाग में दो अलग-अलग ढंग से भुगतान किया जाएगा। वैसे देखा जाए तो सभी की योग्यता समान है। 2018 तक प्रति पीरियड 275 रूपए ही दिए जाते थे, लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव कर बढ़ोतरी करते हुए 400 रुपए किए गए हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News