MP News : प्रदेश में खुलेंगे तीन नये विश्वविद्यालय, शासन ने दी सैद्धांतिक स्वीकृति, कुलसचिव नियुक्ति

उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना को तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर को रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन को क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय खरगोन के रूप में उन्नयन किया है।

CM dr Mohan Yadav

MP News : मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बना रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है , सरकार प्रदेश में तीन नए विश्व विद्यालय खोलने जा रही है, शासन ने इसके  लिए सैध्उहंतिक स्च्चवीकृति दे दी है, उच्च शिक्षा विभाग ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है साथ ही तीनों नए विश्व विद्यालयों के लिए तीन कुसचिवों की नियुक्ति भी कर दी गई है।

गुना, सागर, खरगोन में खुलेंगे नए विश्वविद्यालय 

राज्य शासन ने प्रदेश के तीन महाविद्यालयों को उन्नयन कर उन्हें विश्वविद्यालय में परिवर्तित किया है, शासन ने गुना में तात्या टोपे विश्वविद्यालय, सागर में रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय और खरगोन में क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय की स्थापना एवं नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही इसके परिचालन की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। शासन ने तीनों ही नवीन विश्वविद्यालयों के लिये कुल सचिवों का प्रभार सौपने संबंधी आदेश भी जारी कर दिये है।

तीनों जिलों के इन पीजी कॉलेजों का होगा उन्नयन

उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना को तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर को रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन को क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय खरगोन के रूप में उन्नयन किया है।

इन प्रोफेसर्स को सौंपी कुलसचिव की जिम्मेदारी 

इसी के साथ शासन ने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना के प्राध्यापक (विधि) राकेश कुमार वर्मा को तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना का कुलसचिव , शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सागर के प्रो. शक्ति जैन प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) को रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर का कुलसचिव और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन के डॉ. जी.एस. चौहान प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) को क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय खरगोन के कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार सौपने संबंधी आदेश जारी कर दिये है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News