भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी कर 34 निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इससे पहले उप निरीक्षों के भी थोक बंद तबादले के आदेश दिए गए थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने अब तक प्रदेश में करीब एक हजार के लगभग तबादले किए हैं। लगातार तबादलों को लेकर सरकार पर सवाल भी उठ रहे हैं। विपक्ष ने भी विधानसभा में सरकार का घेराव किया।