एमपी पुलिस को भायी मोदी के मन की बात,यह नवाचार शुरू

भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में भारतीय नस्‍ल के कुत्‍तों की उपयोगिता पर चर्चा की थी। उन्‍होंने लोगों से अपील की थी कि इस बार जब डॉग खरीदने जाएं तो भारतीय नस्‍ल का ही चुनाव करें। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की इस बात का पूरी तरह अनुसरण करते हुए नवाचार शुरू किया है और इस नवाचार में मद्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर एमपी डॉग स्क्वाड में देसी श्वानों को शामिल किया गया है।

आखिर क्यू पहनी डीजीपी ने खून के धब्बों से सनी कैप !

भोपाल में 23 वी बटालियन में इन श्वानों को खास प्रशिक्षण दिया जा रहा है, यह श्वान उत्तर प्रदेश से लाये गए है, एनिमल डे पर खुद गृहमंत्री इन श्वानों को देखनें पहुंचे,इन श्वानों को देखकर हर कोई हैरान रह गया, ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे यह श्वान हाई ब्रीड श्वानों के साथ उतनी ही फुर्ती के साथ अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे थे। गृहमंत्री भी देसी श्वानों की प्रतिभा के कायल हो गए। इस मौके पर खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन देसी श्वानों को अपने हाथों से बिस्कुट भी खिलाए, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देसी श्वानों में भी अपार संभावनाए है, जिन्हें अब तैयार करने के बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur