आखिर क्यू पहनी डीजीपी ने खून के धब्बों से सनी कैप !

ब्यूरो रिपोर्ट। पुलिस विभाग के अधिकारी का अपनी रिटायरमेंट के दिन ख़ून से सनी कैप पहनना और बैज लगाना सबके लिए चर्चा का विषय बन गया। तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) प्रतीप फिलिप ने अपनी नौकरी के आखिरी दिन खून के धब्बों वाली कैप लगाई और बैज पहना। दरअसल यह वो कैप और बैज था जो आज से 30 साल पुराना है, और उस हौलनाक मंजर का गवाह है, यह कैप और बैज राजीव गांधी हत्याकांड के समय प्रतीप फिलिप ने पहने थे, और उस हादसें के वक़्त वह घटनास्थल पर मौजूद थे।

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

हालांकि उस घटना के बाद सबूत के तौर पर यह कैप और बैज भी जमा कर लिए गए थे, अदालत ने साल 1991 की चुनावी रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में घायल हुए फिलिप को रिटायरमेंट से दो-दिन पहले चेन्नई की अदालत ने बतौर सबूत जमा ये दोनों चीजें लेने की अनुमति दी थी। इस कैप और बैज को पहनने के बाद फिलिप ने कहा 34 साल की सेवा के समापन पर यह टोपी और बैज पहनना उस आघात, जोश, कानून, उदासी जैसी भावनाओं का प्रतीक है, जिससे मैं गुजरा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur