भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। भोपाल में रानी कमलापति (Bhopal Rani Kamalapati) के नाम से हबीबगंज स्टेशन (Habibganj Station) का नामकरण होने पर सियासी गर्मी बढ़ गई है। बीजेपी (bjp) के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने दिग्विजय सिह से सवाल पूछा है कि सटेशन गोंड रानी के नामकरण होने पर पूरा देश हर्ष और उल्लास में डूबा है आखिर राजा क्यों मौन है!
11 लाख कर्मचारियों के एक और भत्ते पर आई नई अपडेट, सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी, देखें कैलकुलेशन
हबीबगंज स्टेशन का नाम अब अधिकारिक रूप से रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) हो गया है। सोलवीं सदी में अपने शौर्य और पराक्रम से इतिहास में अपना अमर स्थान बनाने वाली गोंड रानी कमलापति के नाम पर स्टेशन का नाम होना न केवल बीजेपी बल्कि देशभर में सराहा जा रहा है। ऐसे में बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने ट्वीट करके कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा है कि आखिर दिग्विजय सिंह का एक भी बयान इस संबंध में क्यो नही आया। यह रवैया दिग्विजय की मानसिकता को बताता है।
6.47 करोड़ खाताधारकों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर, जल्द चेक करें बैलेंस, जानें नई अपडेट
हितेश वाजपेई ने लिखा है कि आजादी के बाद आज भी राजा जैसी मानसिकता रखने वाले दिग्विजय सिंह जैसे लोग एक आदिवासी रानी का सम्मान नहीं पचा पा रहे हैं। डॉक्टर हितेश वाजपेई ने दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उन्हें भूमाफिया रानी यानी दिव्या रानी का खुला समर्थन करना तो पसंद है जिनके प्रश्रय पर पन्ना जिले में दिव्या रानी सरकारी भूमि पर कब्जा किए हुए हैं। लेकिन अगर एक गोंड रानी महिमामंडित होती है तो यह दिग्विजय सिंह जैसे लोगों को नहीं पचता। वाजपेई ने यह भी लिखा है कि हबीब गुंडे और दोस्त मोहम्मद के दोस्त दिग्विजय सिंह इस कदर आहत हो गए हैं कि वे बजाय अब इस मुद्दे पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के आदिवासी सम्मेलन पर उलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं।
भू-माफिया "दिव्य-रानी" पर "मुरव्वत" और "गोंडों की रानी" से "नफरत" !
बहुत नाइंसाफी है राजा साहब (@digvijaya_28 ) !
🤔🤔🤔 @INCMP @INCIndia @priyankagandhi @PMOIndia @PrabhuPateria @sandeepbhmarkar @nitendrasharma2 @MPSAMWAD @PachouriSuresh @dhananjaybpl @vdsharmabjp
— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) November 14, 2021
आज बड़ी मजेदार बात हुई!
गयी रात दिलों पर राज करने वाली "गोंडों की रानी" से भोपाल की क्या मुलाकात हुई, कि "छुटभय्ये-राजाओं" की सुबह से तबियत 'ख़राब हुई !
(दोस्त मोहम्मद खान और हबीब-गुंडे के दोस्त दिग्गी राजा को समर्पित)
😊✌️🙏@PrabhuPateria @nitendrasharma2 @sandeepbhmarkar— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) November 14, 2021