भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र में तबादले (MP Transfer) जारी हैं, इसी क्रम में राज्य शासन ने अब स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किये हैं। शासन ने डॉक्टर्स को प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से एक जगह से दूसरी जगह पदस्थ किया है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मप्र (Directorate Health Services MP) द्वारा जारी तबादला आदेश में 55 डॉक्टर्स के नाम हैं।
ये भी पढ़ें – आखिर जयवर्धन सिंह ने किसे कहा पनौती? पढ़ें पूरी खबर









