भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र में जारी तबादलों (MP Transfer) के क्रम में राज्य शासन ने पुलिस इंस्पेक्टर्स (MP Police Transfer) के तबादलों की लिस्ट जारी की है। पुलिस मुख्यालय (PHQ Bhopal) ने जारी दो अलग अलग तबादला आदेश में 7 इंस्पेक्टर्स को इधर से उधर (MP Police Inspectors Transfer) किया है। यहाँ हम दोनों लिस्ट दे रहे हैं जिसमें इन पुलिस अधिकारियों के नाम और नई पदस्थापना की जगह देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें – मनचले से परेशान एक बेटी ने छोड़ दी पढ़ाई, शिकायत लेकर भटक रही मां, जिम्मेदार मौन







