भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मौसम (MP Weather) में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। तेज सर्दी के बीच प्रदेश में कहीं कहीं ठिठुरन वाली सर्दी भी लोगों को परेशान कर रही है, जिससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर चलने, कुछ में शीतल दिन (MP Cold Day) रहने और कुछ जिलों में कोहरा छाने (Fog In MP) की सम्भावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं हलकी वर्षा दर्ज की गई। जबकि संभागों में मौसम शुष्क रहा। इसके अलावा , ग्वालियर, चम्बल, उज्जैन, सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं घना कोहरा रहा वहीं धार रतलाम और सागर में शीतलहर का प्रकोप रहा, सिवनी, बैतूल, खंडवा, खरगोन, दमोह, दतिया, शाजापुर और उज्जैन में शीतल दिन रहा।
ये भी पढ़ें – UP Election : कांग्रेस ने जारी की 125 प्रत्याशियों की पहली सूची, 50 महिलाओं को टिकट
यहाँ शीतलहर चलने की सम्भावना
धार, रतलाम और सागर संभाग के जिले।
यहाँ शीतल दिन और कहीं कहीं तीव्र शीतल दिन रहेंगे
सिवनी, बैतूल, इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, शाजापुर, रतलाम, उज्जैन, दतिया, गुना एवं श्योपुर जिले।
मध्यम से घने कोहरे की सम्भावना
ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के जिलों के अलावा शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, बालाघाट टीकमगढ़, छतरपुर और सागर जिले।
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि ठंडे मौसम को देखते हुए ज्यादा समय तक ठंड में रहने से बचें, ढीले, कम वजन वाले गर्म ऊनी कपड़े पहनें। सर, गर्दन और हाथों को अच्छे से ढंकें और गर्म पानी का सेवन करें।