दिग्विजय पर नरोत्तम का हमला, मुलाकात के निवेदन को बताया तालिबानी तरीका

Atul Saxena
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) से मुलाकात के लिए समय मांगने के तरीके को भाजपा ने घोर आपत्तिजनक बताया है। प्रदेश के गृह मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इसे तालिबानी तरीका कहते हुए पलिटिकल पाखंड बताया।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की 21 जनवरी के लिए मुलाकात का समय तय होने के बाद निरस्त किये जाने के बाद दिग्विजय सिंह भड़क गए। उन्होंने गुरूवार 20 जनवरी को एक वीडियो जारी कर सीएम हाउस पर धरना देने का बयान एक वीडियो के माध्यम से जारी किया।

ये भी पढ़ें – MP : कोरोना का महा विस्फोट, 24 घंटे में 9603 पॉजिटिव, एक्टिव केस 55000 के पार, इंदौर-भोपाल की हालत गंभीर

वीडियो में दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा साथ ही चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि  आपको ये बर्ताव  बहुत महंगा पड़ेगा। दिग्विजय सिंह की इस भाषा पर भाजपा ने आपत्ति की है। गृह मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने मिलने का समय मांग रहे हैं  अड़ीबाजी कर रहे हैं। क्या ये एक पूर्व मुख्यमंत्री की भाषा होना चाहिए?क्या ये एक राज्य सभा सांसद की भाषा है? क्या समय मांगना ऐसे शोभा देता है?ये पोलिटिकल पाखंड हैं।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : आज भी सोना- चांदी दोनों में तेजी , खरीदने से पहले देख लें रेट

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री से तो कोई भी कहीं भी मिल लेता है, वे गांव गांव जाकर जाकर लोगों से मिलते हैं। कभी किसी को शिकायत नहीं रही, तो क्या इस तरह से समय मांगने पर समय देना चाहिए, ये जो समय मांगने का उनका तलिबानी तरीका है वो ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें – MP News : कांग्रेस की पोस्टर राजनीति के बाद आया उमा भारती का जवाब, कही यह बात

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल, राजगढ़, विदिशा और गुना जिले में टेम और सुठालिया सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत डूब में आ रहे परिवारों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने डूब प्रभावित किसानों के साथ उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा था।

ये भी पढ़ें – Jabalpur News : हाई कोर्ट में दिखने लगा तीसरी लहर का असर, 153 दिनों के बाद तीसरी बार बन्द हुई कोर्ट

19 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय से मुलाकात का समय तय होने की सूचना दिग्विजय सिंह को दी गई तो लगा मामला अब शांत हो जायेगा। लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान की व्यस्तता का हवाला देते हुए कल 21 जनवरी को होने वाली मुलाकात निरस्त होने दिग्विजय सिंह भड़क गए है और मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।  अब देखना ये होगा कि ये मामला कहाँ तक जाता है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News