खंडवा उपचुनाव से पहले सियासी हलचल तेज, अरुण यादव को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

Reservation In Promotion

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में उपचुनाव (MP By Election) से पहले सियासी पारा हाई है।खंडवा सीट से अब तक कांग्रेस के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नाम वापस लेने पर राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो चली है, इसी बीच  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है।

EPFO : PF खाते से जुड़ी कर्मचारियों के लिए बड़े काम की खबर, ऐसे समझे पूरी प्रक्रिया

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछड़े वर्ग के नेताओं को अपमानित करना कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है, जहां तक अरुण यादव जी (Arun Yadav) के उपचुनाव लड़ने से इंकार की बात है तो इसकी पटकथा कमलनाथ जी और उनके समर्थक बहुत पहले से ही लिख रहे थे। कमलनाथ रेस लगाने की चुनौती देते है और खुद की पार्टी में ढाई घर चलते है। अगर आप किसी के जमीर पर हमला करोगे तो वह ‘अरुण यादव’ ही बनेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)