Mon, Dec 29, 2025

नरोत्तम मिश्रा का तंज- तभी कमलनाथ कहते है MP नहीं छोड़ूगा, 2023 में कांग्रेस की हार तय

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
नरोत्तम मिश्रा का तंज- तभी कमलनाथ कहते है MP नहीं छोड़ूगा, 2023 में कांग्रेस की हार तय

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुलाकात के बाद  मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Dr Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है।वही नरोत्तम मिश्रा ने 2023 में जीत का बड़ा दावा किया है और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की खांसी को लेकर भी तंज कसा है।

यह भी पढ़े.. MP Corona Update: कोरोना की रफ्तार फिर तेज, आज 12 नए पॉजिटिव, CM ने जताई चिंता

आज मीडिया से चर्चा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब भी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एक व्यक्ति-एक पद की बात करती है , तभी कमलनाथ (Kamal Nath) कहते हैं कि मैं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) नहीं छोडूंगा।विपक्ष की 28 सीटों के उप-चुनाव में भी हार हुई है और 2023 (mp assembly election 2023) में उनकी हार तय है।

यह भी पढ़े.. पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, जल्द 3 हजार तक बढ़ सकती है पेंशन, जानें नई अपडेट

वही बीजेपी (MP BJP) की बैठक को लेकर कहा कि संगठन की बैठक में निरंतर होती रहती है, अध्यक्ष जी की कार्यकर्ताओं से और कार्यकर्ताओं की अध्यक्ष जी से निरंतर मुलाकात होती रहती है। हमारी पार्टी कांग्रेस की तरह नहीं है कि जब प्रवासी पक्षी आते हैं तभी बैठक होती है।

केजरीवाल की खांसी पर भी चुटकी

वही दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) की खांसी को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि पहले दिल्ली में केजरीवाल अकेले खाँसते थे अब पूरी दिल्ली खाँस रही है। 10 साल के कार्यकाल में केजरीवाल से ना यमुना साफ हो पाई और न दिल्ली प्रदूषण (Delhi air pollution)से मुक्त हो पाया। अब केजरीवाल प्रदूषण फैलाने के लिए पंजाब चल दिए हैं।