नेशनल हेराल्ड घोटाला : राहुल गांधी को देश को देना होगा जवाब – वीडी शर्मा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नेशनल हेराल्ड घोटाले के आरोप में ईडी की पूछताछ में राहुल गांधी द्वारा मोतीलाल वोरा का नाम दिए जाने पर कहा कि देश के अंदर इतने बड़े दल के नेता द्वारा स्वीकारोक्ति देना कि ये हुआ है, हमने नहीं किया मोतीलाल वोरा ने किया, यह स्पष्ट करता है कि जो आरोप आपके ऊपर लगे हैं, ईडी ने जिन आरोपों पर आप से पूछताछ की है सिद्ध करता है कि आपने स्वीकारोक्ति दी है। वीडी शर्मा ने कहा कि वोरा जी कौन थे, आप के ही सिपहसालार थे, इसलिए राहुल गांधी ने स्वीकारोक्ति दी है।

यह भी पढ़ें… छिंदवाड़ा का सपूत कुपवाड़ा में शहीद, 17 जून को पार्थिव शरीर लाया जाएगा गृह ग्राम

वीडी शर्मा ने कहा कि देश को किस प्रकार से गुमराह किया, आज देश देख रहा है कि आपने स्वीकार कर लिया है, दूसरी तरफ कह रहे थे कि ईडी पॉलिटिकल तरीके से हमारे ऊपर आक्रमण कर रही है, स्वीकारोक्ति के बाद आरोप सिद्ध हो चुके हैं, आप किसी पर टाल नहीं सकते,  इस घोटाले में जितने ट्रांजैक्शन हुए वह वोरा जी के साथ गए या गांधी परिवार के पास गए, पूरा देश देख रहा है, सरकार और ईडी गंभीरता से जांच कर रही है, देश को जवाब देना। वही पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह के अपशब्दों वाले वायरल ऑडियो पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त ने कहा कि दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के इस प्रकार के नेतृत्व, जो मध्य प्रदेश के मंत्री रहे हैं, मैंने तो सुना है वह कमलनाथ जी के करीबी हैं, वह पूर्व मंत्री ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, ग्वालियर के प्रत्याशी को लेकर जिस प्रकार अपशब्दों का इस्तेमाल किया है उन्हीं के अपने प्रत्याशी को लेकर कहा है, मैं मानता हूं दुर्भाग्य जनक है कांग्रेस का चरित्र यही है इसलिए कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो रहा है, नगर पालिका, नगर निगम, नगरीय निकाय, ग्रामीण निकाय के चुनाव में जनता इस प्रकार के व्यवहार और चरित्र के लोगों को गंभीरता से जवाब देने की तैयारी कर रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News