अगले शिक्षा सत्र से 9वीं और 10वीं में लागू होगा एनसीईआरटी कोर्स

Avatar
Published on -
महिला बाल विकास विभाग

भोपाल| अगले शिक्षा सत्र से सभी शासकीय स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा में भी एनसीईआरटी कोर्स लागू किया जायेगा।  सीहोर जिले में शासकीय विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठकों में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने यह एलान किया| उन्होंने विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएँ देखीं और अभिभावकों से बातचीत की।  उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जा रही है।

मंत्री डॉ. चौधरी ने अभिभावकों से चर्चा करते हुए कहा कि शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये हर तीन माह में एक बार शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक होगी, जिसमें विद्यार्थियों की शिक्षा और समस्याओं के बारे में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुला संवाद होगा। डॉ. चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है, जहाँ शिक्षकों के ट्रान्सफर उनकी सुविधा अनुसार ऑनलाइन किये जाने की परंपरा की शुरूआत की गयी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News