अब आप को लज़ीज़ खाने के लिए दिल्ली और लखनऊ जाने की ज़रुरत नहीं है

Published on -

भोपाल। अगर आप फूड लवर हैं और तमाम तरह की चाय और कॉफी पीने की शौकीन है तो आपकी ख्वाहिश पूरी हो गई है नीलम पार्क के सामने वी मार्ट के पास कैफे इंफिनिटी आपका इंतजार कर रहा है ।यहांआप खूबसूरत नजारों के साथ  कई तरह की ऐसी डिश ओं का जयाका ले सकते हैं ।जो भोपाल में शायद नहीं मिलती है ।टुंडा कबाब के साथ लखनऊ का जायका भोपाल में बैठ कर ले सकते हैं और मशहूर डिश असलम का तशला खाने के लिए भी आपको दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। आपको ऐसे लजीज डिश अब कैफे इंफिनिटी में ही मिल जाएंगे ।कैफे के संचालक मुबाशिर और दानिश बताते हैं लेक फेस पर हसीन मंज़र और खुशनुमा माहौल के बीच कई वैरायटी की कॉफी और चाय के साथ भोपाल में कई लजीज डिशेज का मजा फूड लवर्स इन केफे ले सकते हैं ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News