भोपाल।
लंबे अरसे बाद बावड़िया कला और उस के आस पास रहने वाले लोगो को रेलवे ओवरब्रिज की सौगत मिल ही गई। बावड़िया कला रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण आज लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह ने किया और इसी के साथ इसे अब खुल दिया गया । इस के खुलने के बाद बावड़िया कला और उस के आस पास रहने वाले लोगो जाम से आजादी मिलेगी।यह ओवरब्रिज2016 से बन रहा था। अब इस ब्रिज के बन जाने के बाद लोगों को आवाजाही में काफी आसानी हो जाएगी।
करीब दो लाख लोगों को होगा फायदा
लगभग एक महीने पहले ही ब्रिज और एप्रोच रोड का काम पूरा हो गया था। जिस के बाद से इसके उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा था। इस रेलवे ओवर ब्रिज के लोकार्पण से क्षेत्र की 2 लाख लोगो को इस फाएदा होगा। करीब 33 करोड़ की लागत से बने इस रेलवे ओवर ब्रिज के चालू होने से लोगों को बावड़िया रेलवे फाटक पर बार-बार लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी।