भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को लेकर ट्वीट करने वाले आईएएस अधिकारी नियाज खान को आखिरकार नोटिस मिल ही गया, यह नोटिस उन्हे मध्य प्रदेश सरकार ने दिया है। इस नोटिस में उनसे अगले सात दिन में जवाब मांगा गया है। दरअसल अपनी बेबाकी और दमदार छबि के चलते अक्सर आईएएस नियाज़ खान चर्चा में रहते है, इस बार भी नियाज़ खान उस वक़्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स” को लेकर ट्वीट किया, सरकार ने उनके इसी ट्वीट पर उन्हे नोटिस थमाया है।
यह भी पढ़ें… मोटापा हो जाएगा छुमंतर, अपने Diet में शामिल करें खाने के यह कॉम्बिनेशन
दरअसल आईएएस नियाज़ खान ने फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुसलमानों को कीड़ा ना समझा जाए, एक फिल्म मुसलमानों पर भी बनाई जाए, इस ट्वीट के बाद इस फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आईएएस नियाज़ के ट्वीट का जवाब देते हुए उनसे मिलने का समय मांगा था, नियाज़ खान के ट्वीट के बाद भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और फिर मंत्री विश्वास सारंग भी उनके विरोध में मैदान में कूद पड़े थे, जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किया था कि आईएएस नियाज़ खान को नोटिस जारी किया जा सकता है, उनका यह आचरण सिविल सेवा के खिलाफ है, फिलहाल गुरुवार को यह नोटिस जारी कर दिया गया।