भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में अब कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लोगो को परेशान नही होना पड़ेगा, प्रदेश में अब कोरोना की जांच को लेकर अगले महीने से बड़ी सुविधा शुरू होने जा रही है। प्रदेश के 46 जिला अस्पतालों में आरटी-पीसीआर जांच हो सकेगी। अभी सिर्फ सिंगरौली और मंदसौर जिला अस्पताल में ही कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच की जाती है।
यह भी पढ़े.. 14 से 28 जनवरी तक प्रदेश में आयोजित होगा आनंद उत्सव, होंगे धार्मिक आयोजन
यह जांच शुरू करने के लिए भारत सरकार की तरफ से पीसीआर मशीनें दी जा रही हैं। माना जा रहा है कि अगले महीने मशीनें मिलने की पूरी उम्मीद है। मशीनें आने के हफ्ते भर बाद जांचें शुरू हो जाएंगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कोरोना के सैंपलों की जांच रिपोर्ट उसी दिन या अगले दिन मिल जाएगी। अभी दो जिला अस्पताल, मेडिकल कालेजों के अलावा प्रदेश में स्थित भारत सरकार के पांच चिकित्सा संस्थानों में कोरोना की जांच की जाती है।