सेलिंग खेल प्रोत्साहन के लिए एनएसएस सेक्रेट्री डॉ. विनोद प्रधान सम्मानित

Published on -
nss-secretary-was-honored--

भोपाल। याॅटिंग एसोसिएशन अॉफ इंडिया द्वारा वर्ष 2018 के सेलिंग खेल में दिए जाने वाले पुरस्कारों में इस वर्ष आठ में से चार पुरस्कार मध्य प्रदेश ने अर्जित किए है। इसके अंतर्गत जहां वाटर स्पोर्टस अकादमी की सेलिंग खिलाड़ी हर्षिता तोमर को ‘‘याट्सपर्सन आॅफ द ईयर’’,  गोविन्द बैरागी को ‘‘मोस्ट प्राॅमीसिंग सेलर आॅफ द ईयर’’, तथा उमा चौहान को ‘‘बेस्ट वूमेन सेलर आॅफ द ईयर’’, अवार्ड से नवाजा गया है वहीं सेलिंग खेल को प्रोत्साहन के लिए सेक्रेट्री नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल एवं संयुक्त संचालक खेल डाँ. विनोद प्रधान को अवार्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। 

यह पुरस्कार दिल्ली स्थित नेवल आॅफिसर्स मेस कोटा हाउस में आयोजित एक समारोह में नेवी चीफ एवं अध्यक्ष याटिंग एसोसिएशन आॅफ इंडिया एडमिरल सुनील लाम्बा द्वारा प्रदान किए गए। उक्त तीनों खिलाड़ियों के चैन्नई में आयोजित जूनियर नेशनल कैम्प में प्रशिक्षणरत होने के कारण उनके अवार्ड म.प्र. वाटर स्पोट्र्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी श्री जी.एल. यादव द्वारा ग्रहण किए गए। सेलिंग खेल के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को प्राप्त पुरस्कारों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने इसे खेल विभाग की उपलब्धि बताया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News